लंका युद्ध में श्रीराम को बड़ा ही असमंजस था कि रावण को कहाँ तीर मारे कि वह मर जाये। बहुत प्रयास किये पर सभी असफल रहे।
आख़िरकार विभीषण के भितरघात की वजह से श्रीराम को पता चला कि रावण की नाभि ही एकमात्र नाजुक व् सटीक जगह है जहाँ वार करने से रावण मर सकता है। और यही हुआ। आप सभी इस तथ्य से जरुर अवगत होंगे। रावण की लंका विगत में उसी प्रकार का आतंकवाद प्रायोजित करती थी जैसे की अब पाकिस्तान करता है।
इस पाकिस्तान से निपटने की ना जाने कितनी कोशिश हुई पर सभी व्यर्थ रही है। हमारा राजनीतिक नेतृत्व कभी नही समझ पाया कि पकिस्तान से कैसे निपटें।
सयोग से आज पाकिस्तान की आर्मी के जनरल ने विभीषण वाला कार्य करते हुए बताया कि कश्मीर उनके गले की नस है।
अब हम जानते है कि हमें कहाँ वार करना है।
जनरल को बधाई । अच्छे दिन आने वाले है।
Monday, May 19, 2014
Target
Labels:
goal