Friday, October 10, 2014

नोबेल पुरुष्कार

श्री कैलाश सत्यार्थी जी को नोबेल पुरुष्कार के लिए हार्दिक बधाई। आप ही है हमारे असली हीरो।
जनता को अब जागरूक करना होगा और इन असली हीरो / हिरोइन को असली सम्मान दिलाना होगा। सबसे निवेदन है कि भांडो के पीछे भागना छोडो।
और अगर कर सको तो इस दिवाली अपने आस पास ऐसे ही किसी हीरो या हिरोइन से मिलकर उनका सम्मान करें। वे सालों साल बिना किसी लाभ के बिना लाइम लाइट के चुपचाप समाज की बुराइयो से लड़ रहे है। और हम डायरेक्ट या इन् डायरेक्ट ( प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप ) में इनके कामो से लाभान्वित होते रहते है। इतना तो उनका हम पर हक बनता है।
इनके सम्मान में
जय जवान - जय किसान - जय विज्ञान के साथ "जय इंसान" जोड़ना चाहिए। 
जय हिन्द और शुभेच्छा।
सभी राष्ट्भक्त भारतीय नागरिक।